Wednesday, 22 February 2012

कयामत से कयामत तक की शूटिंग शुरू

अमीना मूवी क्रिएशन बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘‘कयामत से कयामत तक‘‘ की शूटिंग 23 फरवरी से शुरू हो रही है है , जिसके निर्माता है सलीम अंसारी, निर्देशक हैं रूपेन्द्र वर्मा लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म से हिन्दी की सुपरहिट फिल्म तथा आमिर खान अभिनीत ‘कयामत से कयामत’ तक की याद दिलायेगी। जिसमें मुख्य भूमिका खुद निभा रहे हैं सलीम अंसारी। तथा नायिका हैं माधुरी मिश्रा। निर्माता सलीम अंसारी का कहना है कि यह म्युजिकल फिल्म है इसके गाने गाये हैं अभिजीत, कुमार सानू, उदित नारायण, रेखा राव, संगीत सुमित त्रिपाठी एवं रविन्द्र खारे, गीत सलीम अंसारी, प्रभात मिश्रा और रविन्द्र खारे का है। पटकथा संवाद विरेन्द्र कुशवाहा का है। मुख्य कलाकार सलीम अंसारी, माधुरी मिश्रा, रीन्नी सरोच, विरेन्द्र कुशवाहा इत्यादि है।

No comments:

Post a Comment