Monday, 13 February 2012

राजकुमार पांडे का दस का दम

सलमान खान का ही ‘दस का दम’ नहीं चलता है बल्कि भोजपुरी सिनेमा जगत में इन दिनों भोजपुरी फिल्मों के नंबर वन खलनायक संजय पांडे और नंबर वन निर्देशक राजकुमार पांडे का भी आज कल ‘दस का दम’ देखने को मिल रहा है। नहीं समझे आप ना तो चलिए हम बताते हैं। दरअसल संजय पांडे और राजकुमार पांडे ने अब तक कूल दस फिल्मों में एक साथ काम किया है। इनमें अधिकांश फिल्मों ने सफलता का नया रिकार्ड बनाया। संजय पांडे और राजकुमार पांडे दोनों दिग्गजों की जोड़ी की पहली फिल्म थी ‘कहिया डोली लेके अईबा’। वर्ष 2003 में प्रदर्शित इस भोजपुरी फिल्म में राजकुमार पांडे ने जहां बतौर निर्देशक पारी की शुरुआत की वहीं संजय पांडे ने भी अपने कैरियर की शुरुआत इसी फिल्म से की थी। राजकुमार पांडे जैसे दिग्गज निर्देशक ने संजय पांडे को लेकर अब तक ‘कहिया डोली लेके अईबा’ के अलावा ‘दिवाना’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘सात सहेलियां’, ‘लहरिया लूटऽ ए राजा जी’, ‘सईयां के साथ मड़ईया में’, ‘मैं नागिन तू नगीना’, ‘दुश्मनी’ और बीते साल की सबसे बड़ी हीट फिल्म ‘ट्रक ड्राईवर’ दर्शकों को दी। इन नौ सुपर डुपर हिट फिल्मों के बाद अब इस जोड़ी की दसवीं फिल्म का नाम है ‘सौगंध गंगा मईया के’। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों वाराणसी में चल रही है। इस दस का दम पर खुद संजय पांडे की राजकुमार पांडे तारीफ करते हैं। वे कहते हैं संजय पांडे कमाल के इंसान हैं, उनके साथ काम करना काफी अच्छा लगता है। वहीं संजय पांडे भी राजकुमार पांडे की जमकर तारीफ करते हैं। वे कहते हैं राजकुमार पांडे जी कमाल के निर्देशक हैं। तो समझे आप इस भोजपुरिया ‘दस का दम’ का राज।

No comments:

Post a Comment