Wednesday, 22 February 2012

रवि किशन को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को आज बिहार की राजधानी पटना में विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर लार्ड बेडेन नेशनल अवार्ड २०१२ से सम्मनित किया गया . रविकिशन को यह पुरस्कार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एस. एन. झा के हाथो प्रदान किया गया . रवि किशन को यह पुरस्कार कला क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए प्रदान किया गया.
बुधवार की दोपहर दानापुर के डी. ए.वी . पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सैकड़ो बच्चो की मौजूदगी में पुरस्कार पाने के बाद रविकिशन ने बच्चो के विकास में स्काउट गाइड के योगदान की चर्चा की और कहा की अनुशासित बच्चे ही देश के भविष्य हैं . उन्होंने कहा की उन्होने भी अपने जीवन की अनुशासन को स्काउट से ही ग्रहण किया है. उल्लेखनीय है की हर साल विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर २२ फरवरी को स्काउट गाइड ओर्गनैजेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्र के विभूतियों को लार्ड बेडेन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के इकलौते कलाकार हैं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है. उल्लेखनीय है की अपने बीस साल के फ़िल्मी कैरियर में रवि किशन ने जहां हिंदी और भोजपुरी मिलाकर दो सौ से भी अधिक फिल्मे की है वहीँ उनको मिलने वाले अवार्ड और सम्मान की संख्या भी सौ को पार कर गयी है . यहाँ तक की भोजपुरी फिल्म जगत में हुए अभी तक हुए नौ अवार्ड और सम्मान समारोह में रविकिशन को सात बार बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है .
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment