Monday, 20 February 2012

भारत शर्मा व्यास अभिनीत ‘कलकतिया भउजी’ का मुर्हूत संपन्न

जय माँ रानी सती प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘कलकतिया भउजी’ का संगीतमय मुर्हूत म्हाडा अंधेरी सिथत ऑडियो लैब स्टूडियों में धूमधाम से मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर उदित नारायण एवं कल्पना ने नागेन्द्र निपांशु के गानों की अपने स्वर में रिकार्डिंग की। यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक एवं नारी प्रधान फिल्म है, जिसकी शूटिंग अप्रैल में की जायेगी। फिल्म में कुल आठ गाने है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह नारी अपना सुहाग बचाने के लिए अपने आपको दाव पर लगा देती है। फिल्म के निर्माता निकेत अग्रवाल, अनिमेष जैसवाल, लेखक निर्देशक अशोक जैसवाल, गीत मुन्ना दूबे, अशोक सिंह, सुरेन्द्र, संगीत नागेन्द्र निपांशु, छायांकन शाहबाज खान एवं पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है। मुख्य कलाकार भरत शर्मा व्यास, बिजली रानी, अशोक सिंह, संजय शर्मा, अनिमेश लाल, श्री भगवान शर्मा, इत्यादि है जबकि अन्य कलाकारों का चयन जारी है।

No comments:

Post a Comment