Tuesday, 14 February 2012

हैदर काज़मी बने ‘जगीरा’

‘रंगबाज’ के ज़रिये भोजपुरी वल्र्ड में अपनी रंगबाजी दिखा चुके अभिनेता हैदर काज़मी अब ‘जगीरा’ बनेंगे। जी हां! हैदर काजमी अब ‘जगीरा’ के रूप में लोग का दिल जीतने आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अजय अग्रवाल जबकि निर्माता हैं दिलीप अग्रवाल। ‘जगीरा’ का मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई में भव्य पैमाने पर किया गया जिसमें ‘जगीरा’ के किरदार में मुहूर्त शाट देने जब हैदर काज़मी पहुंचे तो सैकड़ों लोग ने हैदर काज़मी के लिए खड़े होकर जोरदार तालियां बजायी। आप लोगों को जगीरा का नाम सुनते ही हिन्दी फिल्म ‘चायना गेट’ के जगीरा डाकू की याद आ गयी होगी। लेकिन यह ‘जगीरा’ एक अलग तरह की फिल्म है जो भोजपुरी में पहली बार बन रही है। इस फिल्म में दिखाया जायेगा कि एक अनाथ बच्चा बड़ा होकर गुण्डा बनकर जुर्म के खिलाफ लड़ता है और गरीबों का मसीहा बनता है। फिल्म में कुल सात गाने हैं जिसे उदित नारायण एवं पामेला जैन के स्वरों में रिकार्ड किया जा रहा है। हैदर काजमी ने बताया कि जब निर्देशक अजय अग्रवाल ने मुझे ‘जगीरा’ की कहानी सुनायी तो मैं चैंक गया क्योंकि आज के जमाने में ‘जगीरा’ जैसा किरदार निभाना मेरे लिए काफी मुश्किल था लेकिन काफी सोच-विचार के बाद फिल्म के किरदार को चैलंेज रूप में स्वीकार किया। तो चलिए इंतज़ार करते हैं हैदर काज़मी की फिल्म ‘जगीरा’ का।

No comments:

Post a Comment