Thursday, 2 February 2012

गंगा किनारे शनिचर सिंह का आतंक

इन दिनों उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में भी जहाँ पुलिस काफी सक्रिय है वहीँ बनारस में शनिचर सिंह नाम के एक खूंखार अपराधी ने आतंक मचा रखा है. पुलिस प्रशाशन उनके सामने असहाय नज़र आ रहा है क्योंकि उन्हें दो दो महारथी राज कुमार पांडे और दिलीप जायसवाल का शह प्राप्त है. वैसे भी शनिचर सिंह की खासियत रही हर जहां भी जाते हैं वहाँ आतंक मचा देते हैं . इन दिनों वो बनारस में हैं. दरअसल शनिचर सिंह खुद बनारस नहीं गए बल्कि उन्हें राज कुमार पांडे और दिलीप जायसवाल ने यहाँ बुलाया है. आप सोच रहे होंगे की ये शनिचर सिंह आखिर है कौन ? तो आपको बता दें की नाम और काम बदलने में माहिर और खलनायिकी के सिरमौर माने जाने इस शख्स का असली नाम है अवधेश मिश्रा, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है . अपनी अदाकारी से भोजपुरी खलनायकी को नया रंग देने वाले अवधेश मिश्रा भोजपुरी के नंबर वन निर्देशक राज कुमार आर.पांडे की फिल्म गंगा के सौगंध में शनिचर सिंह नाम के खलनायक के किरदार में हैं. अपनी हर फिल्म में अपने अभिनय से सबको कायल कर देने वाले अवधेश मिश्रा को इस फिल्म में एक नया ही रूप दिया गया है. बकौल अवधेश - वो एक कलाकार हैं और उनकी कोशिश होती है अपने किरदार में खो जाना , और अगर कलाकार किरदार को अपने में आत्मसात कर लें तो परदे पर उसका रिजल्ट अच्छा ही नज़र आता है . बहरहाल शनिचर सिंह के आतंक से लोगो को घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि शनिचर सिंह के फन को कुचलने के लिए ट्रक ड्रावर सुपर स्टार पवन सिंह और राइजिंग स्टार खलासी चिंटू वहाँ मौजूद हैं.

No comments:

Post a Comment