Friday, 17 February 2012

नायको को छोड़ खलनायक की हुई अंजना

भोजपुरी की हॉट केक कही जानी वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे भोजपुरी के सभी नायको के दिलो पर सांप लोट गया है. मात्र ११ महीने पहले भोजपुरिया परदे पर अपनी पारी शुरू करने वाली अंजना ने आज के दौर के सभी भोजपुरिया सुपर स्टार्स के साथ फ़िल्मी परदे पर नयन मटक्का की पर जब बात किसी की बनने की आई तो उसने इसके लिए चुना भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर कहे जाने वाले अवधेश मिश्रा को . आप सोच रहे होंगे की शायद अंजना ने किसी फिल्म में अवधेश मिश्रा की पत्नी की भूमिका निभायी होगी तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल माजरा फ़िल्मी ही है पर थोडा हटके है. अंजना सिंह और अवधेश मिश्रा निर्देशक जगदीश शर्मा की फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी की शूटिंग कर रही थी. दृश्य के मुताबिक़ अवधेश मिश्रा जबरन बारात लेकर अंजना के दरवाजे पर गाजे बाजे के साथ जाते हैं और अपनी गुंडई के बल पर उससे शादी करने का प्रयत्न करते हैं पर अंजना उनके चुंगल से निकाल जाती है दृश्य ओके होने के बाद अवधेश मिश्रा और अंजना सिंह ने एक दुसरे को बधाई दी और दोनों ने नवविवाहित जोड़े की तरह फोटो भी निकलवाए . उल्लेखनीय है की अंजना सिंह अगले माह भोजपुरी फिल्म जगत में अपने आगमन के एक साल पूरे करने वाली है और अपने इस एक साल के सफ़र में उन्होंने नौ फिल्मे और वो भी भोजपुरिया सुपर स्टार्स के साथ करने का अनूठा रिकोर्ड भी बनाया है
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment