Thursday, 2 February 2012

"खून पसीना" में कै़दी की भूमिका में नीरज राज पौडेल

निरहुआ इंटरटेनमेंट एवं शिवा फिल्मस् बैनर तले निर्मित फिल्म तथा रमाकांत निर्देशित फिल्म "खून पसीना" में नीरज राज पौडेल एक खूँखार क़ैदी की भूमिका में नज़र आयेंगें। खून पसीना इस साल की सबसे बड़ी बजट की भोजपुरी फिल्म है। इस फिल्म में नीरज राज के साथ साथ दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’, पवन सिंह, पाखी हेगड़े व मोनालिसा के साथ अपने अभिनय का जादू दिखाते हुए नजर आयेंगें। नीरज खून पसीना के बाद रमाकांत द्वारा निर्मित-निर्देशित फिल्म ‘जानवर’ और अरविंद चौबे निर्देर्शित ‘दिल ले गईल ओढनियावाली’ फिल्म की शूटिंग में दिखेंगे। नीरज राज को ‘खून पसीना’ से काफी उम्मीद है और वह आशा जताते हैं कि दर्शकों को उनका रोल काफी पसंद आएगा।

No comments:

Post a Comment