Monday, 27 February 2012

शाहरूख-काजोल, ऋतिक-करीना के बाद निरहुआ-पाखी

किंग खान-काजोल व ऋतिक रौशन-करीना कपूर के बाद भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ व पाखी हेगड़े हिन्दी सिनेमा के शंहशाह अमिताभ बच्चन व जया बच्चन के बेटे-बहू की भूमिका में नजर आयेंगें। निरहुआ-पाखी बिग बी के मेकअप मैन दीपक सावंत की भोजपुरी फिल्म ‘‘ंगंगा देवी’’ में अमिताभ-जया के पुत्र व पुत्रवधू की भूमिका में नजर आयेंगें। इसके पहले अमिताभ व जया के पुत्र व पुत्रवधू की भूमिका में रूपहले पर्दे पर शाहरूख खान-काजोल, ऋतिक-करीना ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में दिख चुके हैं। दक्षणा फिल्मस् के बैनर तले बनी इस फिल्म में निरहुआ राजनीतिक कार्यकर्ता की भूमिका में है। बकौल निरहुआ-पाखी फिल्मी पर्दे पर बिग बी-जया के पुत्र-पुत्रवधू की भूमिका निभाना बड़े गर्व की बात है। तो तैयार हो जाइए भोजपुरिया पर्दे पर बिग बी के बेटे-बहू की भूमिका में निरहुआ-पाखी को देखने को।

No comments:

Post a Comment