Monday, 20 February 2012

बाबा गोरखनाथ की शरण में अंजना

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह ने महा शिवरात्री के पावन अवसर पर गोरखपुर के प्रसिद्द गोरखनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की . अंजना प्रसिद्द निर्माता आलोक कुमार की फिल्म देवरा पर मनवा डोले की शूटिंग के लिए बलिया जाने के क्रम में मंदिर पहुची. सोमवार को गोरखपुर पहुचते ही अंजना खुद को मंदिर जाने से रोक नहीं पायी . अंजना के अनुसार बाबा गोरखनाथ के प्रति उनकी गहरी आस्था है इसीलिए शूटिंग शुरू करने से पहले उनका आशीर्वाद लेना जरुरी था. उल्लेखनीय है की ग्यारह महीने के फ़िल्मी कैरियर में अंजना की यह सातवी फिल्म है जिसकी शूटिंग वो कर रही है और सबसे दिलचस्प बात तो यह है की कम समय में ही उन्होंने भोजपुरी के सभी बड़े कलाकारों के साथ काम कर लिया है. देवरा पर मनवा डोले में खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा है. इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं जिन्होंने साल २०११ की सबसे बड़ी हिट साजन चले ससुराल का निर्देशन किया था .इस फिल्म के बाद अंजना की अगली फिल्म होगी वर्दी वाला गुंडा और कर्जा माटी के . कर्जा माटी में उनके अपोजिट हैं विराज भट्ट . शबनम श्री द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं जगदीश शर्मा . अंजना ने उनके साथ इसके पहले एक बिहारी सौ पे भारी में काम किया था.
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment