Saturday, 24 December 2011

रिंकू घोष-निरहुआ फिर साथ-साथ


भोजपुरी फिल्म नायिका रिंकू घोष अब भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के अपोजिट एक बार फिर नायिका बनकर नजर आयेंगी। रिंकू घोष और निरहुआ की जोड़ी पर्दे पर नजर आयेगी फिल्म ‘रखवाला’ में, जिसका निर्देशन कर रहे हैं असलम शेख। रिंकू घोष के साथ ‘बिदाई’ जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाले असलम शेख की इस फिल्म का नाम है ‘रखवाला’। दिनेश लाल यादव और रिंकू घोष की जोड़ी ने इसके पूर्व ‘मृत्युंजय’, ‘सात सहेलियां’ तथा ‘आखिरी रास्ता’ जैसी फिल्में दी हैं।
रिंकू घोष की फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ इन दिनों उत्तर प्रदेश में रिलीज हुई है जिसमें उनके नायक हैं रवि किशन जबकि इसके अलावा रिंकू घोष की पिछले दिनों बिहार में प्रदर्शित फिल्म ‘सईंया ड्राईवर बीबी खलासी’ में इनकी अदाकारी की भी काफी सराहना की गई थी। इस फिल्म में रिंकू घोष की भूमिका हर किसी का दिल जीत रही है। ‘रखवाला’ फिल्म का निर्माण असलम शेख प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता इश्तियाक शेख ‘बंटी’ हैं। फिल्म में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, रिंकू घोष, मनोज टाईगर, अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, आलोक यादव की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म के गीतकार विनय बिहार व प्यारेलाल यादव, सह-निर्माता विक्की कक्कड़ व बिलकीस शेख, कार्यकारी निर्माता अशोक कक्कड़, संवाद सुरेन्द्र मिश्रा व छायाकार अकरम खान हैं।

No comments:

Post a Comment