Sunday, 4 December 2011

‘कब जागोगे’ की शूटिंग


ब्लैक कोबरा फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत एवं पूनम प्रोडक्शन इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही निर्माता आर.के. निषाद की भोजपुरी फिल्म ‘कब जागोगे’ की शूटिंग पूर्णता की ओर है। जौनपुर में फिल्मांकित हो रही इस संदेशपरक फिल्म के निर्देशक अनिल लहरी हैं। निर्देशक के अनुसार, ‘कब जागोगे’ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती एक सामाजिक फिल्म है, जिसमें एक समतामूलक समाज-निर्माण के सपने को साकार करने की कोशिश की गई है। यह फिल्म बहुत हद तक अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन के समानान्तर है, जो जागृति लाने के लिए काम करती नजर आयेगी । इस फिल्म के लेखक सागर अंजाना हैं। इसमें गीत जिग्नेश भ्रमर के हैं और संगीतकार गणेश पाण्डेय एवं घुंघरू हैं। हीरा सरोज इस फिल्म के कैमरामैन हैं।
‘पिया तोहरे बिना’ और ‘पिया का घर’ जैसी भोजपुरी फिल्म निर्देशित कर चुके अनिल लहरी की इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-सुजीत कपूर, सागर अंजाना, रश्मि श्रीवास्तव, जफ़र खान, अपर्णा पाठक, नेहा वाहिले, कविता गौतम, अजय शानू, पप्पू जौनपुरी, सत्य प्रकाश, टी.एन. विश्वकर्मा, विनय अकेला, सुनील कुमार और सुभाष चैहान। 
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment