Sunday, 4 December 2011

प्यार के बंधन ना टूटे मितवा के म्यूजिक ने मचाया धूम…..


निर्देशक महमूद आलम की जल्द ही रिलीज होनेवाली भोजपुरी फिल्म ‘प्यार के बंधन ना टूटे मितवा’ के गीत-संगीत ने इनदिनों जबरदस्त धूम मचाया हुआ है. बिहार और यू.- पी. के गाँव- गाँव में इस फिल्म के गाने खूब चाव से सुने जा रहे हैं. खासकर फिल्म के तीन गाने हद से ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं जिनमे से – टाइटल सोंग, प्यार के बंधन ना टूटे मितवा……., चाहे लाख सितम करेले दुनिया……. और गोरिया पे नज़र मत लगायीं बाबू साहेब …… हैं जिसे एक बार जो सुन रहा है बस इन गानों का कायल हो जा रहा है. इन कर्णप्रिय गीतों को अपनी धुनों से सजाया है मशहूर संगीतकार राजेश गुप्ता ने, गानों के बोल लिखे हैं श्याम देहाती और जाहिद अख्तर ने जबकि गानों में अपनी मधुर आवाज दी है पामेला जैन, उदित नारायण और आलोक कुमार जैसे गायकों ने. फिल्म प्यार के बंधन ना टूटे मितवा का संगीत किंग म्यूजिक के बैनर तले जारी हुआ है.

No comments:

Post a Comment