भोजपुरी फिल्मों की नम्बर वन नायिका रिंकू घोष को यूं तो बहुत सारे सम्मानों से नवाजा जा चुका है। भोजपुरी फिल्म ‘बिदाई’ और ‘बलिदान’ के लिए रिंकू घोष सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सम्मान से नवाजी जा चुकी हैं। इसी कड़ी मं रिंकू घोष को श्री कृष्ण मेमोरियल हाल, पटना में 17 दिसम्बर, 2011 को आयोजित एक भव्य समारोह में ‘बिहारी अस्मिता सम्मान 2011’ से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह को बिहारी हेल्प लाइन व राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक बिहारी खबर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। बिहारी हेल्प लाइन के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंग के अनुसार चयन समिति ने रिंकू घोष के अलावा शिक्षाविद डा. पी.एन. सिंह, विश्व प्रसिद्ध लीची जूस के जनक के.पी. ठाकुर, व्यवसाई विकास वर्मा, बिहार फाउण्डेशन मुम्बई चैप्टर के सचिव एहसान कुरैशी, अभिनेता सुदीप पाण्डेय, अवधेश मिश्रा और पत्रकार उदय भगत का इस सम्मान के लिए चयन किया गया है। चयन समिति मं उद्योगपति कुमारी बिहारी पाण्डेय, अभिनेता कुनाल सिंह, बिहारी हेल्प लाइन के कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन कुमार ंिसंह, मुंबई अध्यक्ष संजीव राणा, संयोजक अनूप नारायण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मनोज सिंह राजपूत शामिल थे। आपको बता दें कि रिंकू घोष की फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ इन दिनों उत्तर प्रदेश में सफलता का डंका बजा रही है जिसमें उनके नायक हैं भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन। ‘केहू हमसे जीत ना पाई का निर्माण किया है डाॅ. विजाहत करीम ने जबकि निर्देशक हैं एम.आई. राज। इसके अलावा रिंकू घोष की इन दिनों बिहार में प्रदर्शित फिल्म ‘सईंया ड्राईवर बीबी खलासी’ को लेकर भी खूब चर्चा है। इस फिल्म में रिंकू घोष की भूमिका हर किसी का दिल जीत रही है।
No comments:
Post a Comment