Wednesday, 14 December 2011

सीमा सिंह बनी "नाच नचईया धूम मचईया" की विजेता

भोजपुरी फिल्मों की आयटम डांसर सीमा सिंह छोटे पर्दे के डांसिंग शो ‘नाच नचईया धूम मचईया’ की विजेता बनी। इ महुआ टीवी पर प्रसारित इस डांस शो में जैसे ही सीमा सिंह के विजेता बनने की घोषणा हुई पूरा सेट तथा वहां मौजूद दर्शकों ने सीमा सिंह के विजेता बनने का जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया। स्टेज पर ज़ोरदार आतिशबाजी तथा फूलों की वर्षा के बीच डांसिंग क्वीन सीमा सिंह को ‘नाच नचईया धूम मचईया’ का विजेता घोषित किया गया। सीमा सिंह को इस शो में विजेता बनने पर शो के जज ने भी उनका स्वागत किया। सीमा सिंह खुद के खुशी भरे आंसू नहीं रोक पाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह अवार्ड सच्चे मायने में मेरे घर वालों को मिला है। मेरे घर वाले यह नहीं चाहते थे कि मैं सिनेमा या डांस में आऊं मगर आज वे काफी खुश हैं मेरी इस उपलब्धि से। गौरतलब हो कि सीमा सिंह को इसी साल भोजपुरी सिटी सिने अवार्ड में डांसिंग क्वीन का खिताब मिला था।
News By:- Bhojpuriya cinema

No comments:

Post a Comment