Wednesday, 21 December 2011

अवधेश मिश्रा का अनोखा रिकोर्ड

भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े खलनायक कहे जाने वाले अभिनेता अवधेश मिश्रा के लिए बीता सप्ताह ट्रिपल सेलिब्रेशन का रहा क्योंकि इस सप्ताह उन्होंने एक अनोखा रिकोर्ड बना दिया है. अवधेश मिश्रा को इस दौरान तीन अलग अलग सम्मान से नवाजा गया. भोजपुरी फिल्मो में खलनायकों को मुख्य अभिनेता के समकक्ष खड़ा करने वाले अवधेश मिश्रा के लिए १४ दिसंबर का दिन सबसे ख़ास रहा . छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक का खिताब तो मिला ही साथ ही समारोह में उनके जानदार परफोर्मेंस ने दर्शको की जमकर वाहवाही भी लूटी . उन्हें लगातार दूसरी बार इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
दो दिन बाद ही उन्हें दो सम्मान से नवाज गया. पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में उन्हें उनके अभिनय और भोजपुरी फिल्मो में उनके योगदान के लिए बिहारी अस्मिता सम्मान से सम्मानित किया गया. इसी तरह भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की स्मृति में फिल्म जगत के कई लोगो को भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया गया, उनमे अवधेश मिश्रा भी शामिल थे. इस अनोखे सम्मान से उत्साहित अवधेश मिश्रा कहते हैं कलाकारों को मिलने वाले सम्मान से उनका मनोबल बढ़ता है और एक सप्ताह में तीन सम्मान से उनका हौसला काफी बढ़ा है. अवधेश मिश्रा के अनुसार इन प्रतिष्ठित सम्मानों से अब एक नयी जिम्मेवारी आ गयी है. उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्म जगत में अवधेश मिश्रा की गिनती एक उम्दा कलाकार के रूप में होती है 

No comments:

Post a Comment