Wednesday, 14 December 2011

गायिका से नायिका बनी राजपूत अनुराधा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री में कोई भी सिंगर, एक्टिंग की दुनिया में छलांग लगाया है.. वो सीधा शिखर पर ही पहुंचा है... फिर चाहे वो मनोज तिवारी हो, पवनसिंह हो या फिर दिनेशलाल यादव 'निरहुआ'.... शायद अब ऐसा ही कुछ होनेवाला है राजपूत अनुराधा सिंह के साथ... जी हाँ, बचपन से ही गायकी में अपना हुनर दिखा चुकी अनुराधा चल पड़ी हैं एक्टिंग की दुनिया में... अब तक कई लोकगीत, भजन और भोजपुरी फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी अनुराधा डायरेक्टर महमूद आलम की फिल्म "प्यार के बंधन ना टूटे मितवा" से अपनी एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं... जल्द ही उनकी फिल्म "ज़ालिम ज़माना" भी रिलीज़ होनेवाली है... हालही में उन्होंने फिल्म "भाई बनल पटीदार" सहित कुछ फ़िल्में साइन की हैं... बकौल अनुराधा, भोजपुरी में गायकी से एक्टिंग के मैदान में आये कई सितारों ने सफल पारी खेली है... लोग अपने प्रिय गायकों को एक्टिंग करते देखना पसंद करते हैं... हालाँकि ये फ़ॉर्मूला अब तक मेल सिंगरों पर ही लागू होता आया है... अनुराधा को उम्मीद है कि वो इस फ़ॉर्मूले को ज़रूर बदलेंगी..!
News by:- space creative media

No comments:

Post a Comment