Sunday, 18 December 2011

मिथिला टाकिज ने पवन सिंह को बनाया ‘‘डकैत’’

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह अब डकैत की भूमिका में नजर आएंगे और उन्हें डकैत बनाया है मिथिला टाकिज ने . इस बैनर ने इसके पूर्व उन्हें गुंडों का सरताज बना दिया था. निर्माता मनोज कुमार चैधरी के इस फिल्म में पवन सिंह के साथ मोनालिसा, चाँदनी चोपड़ा व प्रतिभा पाण्डेय अपना जलवा बिखेरती नजर आने वाली है । फिल्म के लेखन-निर्देशन की कमान संभाली हैं रविभूषण ने। फिल्म में पवन सिंह ढ़ाढ़ी व मुछो के साथ एकदम नये लूक में आएंगे। फिल्म की पूरी शुटिंग पिछले दिनों बड़ौदा के विभिन्न लोकेशनों पर कर ली गई। फिल्म में मनीष चतुर्वेदी, लोक गायक आनंद मोहन, संजय वर्मा, आफरीन खान, विजया, दीपक भाटिया, गौरीशंकर अनिल यादव व सोम भूषण की अन्य प्रमुख भूमिकाएं है। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान का है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुम्बई में जोर-शोर से जारी है।
news by:- uday bhagat 

No comments:

Post a Comment