Sunday, 11 December 2011

नीरज राज पॉडेल की आने वाली फिल्म " खून पसीना " का लुक

अपनी अभिनय की शुरूवात भोजपुरी फिल्म " दिलजले " " लड़ाई ल अंखिया ये लॉडा राजा" और "बारूद " से करने वाले "नीरज राज पॉडेल" जल्द ही एक क़ैदी के रूप मे निर्देशक रमाकांत प्रसाद की फिल्म " खून पसीना " स्टारर- दिनेश लाल , पवन सिंग के साथ दिखने वाले है ! ये फिल्म पहले से ही काफ़ी चर्चा मे है!
कुछ दसक पहले हिन्दी सिनिमा मे " अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना स्टारर " खून पसीना" आई थी जो की बहूत प्रसिद्ध हुई और आज भी लोग उस फिल्म को बहूत चाव से देखते है! ये फिल्म भी ठीक वैसे ही भोजपुरी सिनिमा मे एक छाप छोड़ने वाली है जैसे हिन्दी सिनिमा की फिल्म ने छाप छोड़ा था!

No comments:

Post a Comment