‘काहे कईला हमसे घात’ की कहानी एक ऐसी युवती की है, जिसकी ज़िन्दगी में काफी उतार चढ़ाव आते हैं। प्यार मोहब्बत के नाम पर किस तरह से आज के लड़के भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण कर उनको मरने पर मजबूर कर देते हैं। समाज के इस घिनौने कृत्य पर निर्माता मुन्ना रिज़वी ने रीगल थियेटर फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘काहे कईला हमसे घात’ का निर्माण किया है, जिसके निर्देशक संगीत कुमार हैं। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में रानी चटर्जी, विराज भट्ट, राज प्रेमी, बृजेश त्रिपाठी, सूर्या, सी.पी. भट्ट, मेहनाज, अयाज खान, के.के. गोस्वामी, राम मिश्रा, रानी खान, डा. अभय आशियाना व अन्य हैं। इस फिल्म के संगीतकार राज सेन, गीतकार एस. कुमार, कैमरामैन रवि चंदन, नृत्य निर्देशक एंथनी और संवाद लेखक हैं मनोज के. कुशवाहा। सह-निर्माता शिवा चैधरी व कमर कुरैशी हैं। यह फिल्म शीघ्र ही सर्वत्र प्रदर्शित होगी। गौरतलब है कि पहले इस फिल्म का नाम ‘बिआह कईल ज़रूरी बा का’ था, लेकिन अब निर्माता मुन्ना रिज़वी ने इस फिल्म का नाम बदलकर ‘काहे कईला हमसे घात’ कर दिया। शीर्षक बदलने के बारे में निर्माता मुन्ना रिज़वी का कहना है कि फिल्म की कहानी के अनुरूप ‘काहे कईला हमसे घात’ फिट बैठता है।
News by:- Uday Bhagat
News by:- Uday Bhagat
No comments:
Post a Comment