Wednesday, 14 December 2011

अंजना के प्यार में लावारिस बने पवन

भोजपुरी फिल्मो की हॉट अदाकारा अंजना सिंह का जादू इन दिनों भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह पर इस कदर चढ़ा है की वो लावारिस बन चुके हैं , आप सोच रहे होंगे की प्यार में कोई कैसे लावारिस बन सकता है तो आपको बता दूं की ट्रक ड्राइवर की हिट जोड़ी अब नज़र आने वाली है भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े बैनर याशी फिल्म्स की अगली फिल्म लावारिस में , जिसका निर्देशन कर रहे हैं देव पाण्डेय . इस फिल्म में दोनों सिंह अर्थात पवन और अंजना का जबरदस्त रोमांस दर्शको को देखने को मिलेगा. बकौल अंजना पवन सिंह के साथ उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शको को बहुत पसंद आएगी . रवि किशन के साथ अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाली अंजना ने मात्र आठ महीने में ही अग्रीम पंगति की अभिनेत्रियो में खुद को शुमार कर लिया है .भोजपुरी के दो बड़े दिग्गज रवि किशन और पवन सिंह के बाद अंजना अब जल्द नज़र आयेंगी भोजपुरिया किंग दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी में जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जगदीश शर्मा . बहरहाल अंजना सिंह के जलवा इनदिनों भोजपुरी फिल्म जगत पर सर चढ़ कर बोल रहा है
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment