Sunday, 4 December 2011

प्रोडक्शन नम्बर वन का संगीतमय मुहुर्त

महावीर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपूरी फिल्म ‘‘प्रोडक्शन नं. वन’’ का संगीतमय मुहुर्त अंधेरी लोखण्डवाला स्थित आर्यन स्टूडियों में किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता रमाकांत चौधरी ने बताया की यह फिल्म पूरी तरह पारीवारिक एवं एक्शन प्रधान फिल्म हैं इसकी शुटिंग 25 दिसम्बर से राज पीपला गुजरात में निर्देशक फहीम खान के निर्देशन में की जायेगी। इस अवसर पर गायिका साधना सरगम, सह निर्माता अविनाश कुमार, गायक नील कमल, पत्रकार अखिलेश, निर्माता रामानंद चौधरी, सह निर्माता अविनाश कुमार, संगीत व निदेशक फहीम ए खान, लेखक सुरेन्द्र मिश्रा, गीत बिपिन बहार, मुन्ना दुबे, पवन मिश्रा, छायांकन श्यामलाल चक्रवर्ती, फाइट दिलीप यादव, मुख्य कलाकार विराज भट्ट, प्रिया शर्मा, संजय पाण्डेय, गोपाल राय, कविता सिंह, लावन्या, आनंद मोहन, सीमा सिंह, व दीपक भाटिया है।

No comments:

Post a Comment