Tuesday, 21 February 2012

एकबार फिर टला बूटा का प्रदर्शन

बिहार और उत्तर प्रदेश में बढ़ती हुई कड़ाके की सर्दी व कोहरे के कारण एक बार फिर भोजपुरी फिल्म ‘बूटन’ का प्रदर्शन का इंतजार कर रहे दर्शकों को मायूस किया।
चूँकि उत्तरप्रदेश, बिहार में जबरदस्त सर्दी के कारण 6 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली भोजपुरी फिल्म ‘बूटन’ के प्रदर्शन को रोक दिया गया है। निर्देशक एस. कुमार के अनुसार अब माकूल मौसम होने पर ही फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म खरा सोना है, किसी से टकराने की चिंता नहीं है, हर परिस्थिति में उसके रंग की निखार रहेगी।
फिल्म की निर्मात्री रीना. एस. पासी तथा लेखक-निर्देशक व छायाकार एस. कुमार हैं, गीत बिनय बिहारी व अवध बिहारी (मितवा), सगीत राजेश गुप्ता, नृत्य कानू मुखजी, मारधाड़ आर. पी. यादव, दिलीप यादव एवं हीरा यादव एंव पी. आर. ओ रामचन्द्र कुंदर है।

No comments:

Post a Comment