Saturday, 3 March 2012

धूम-धाम से हुआ "नसीब" का मुहूर्त

नसीब तो उनके भी होते हैं, जिनके हाथों में लकीरें नहीं होती'... लेकिन नसीब वाले हाथ जब अपना नसीब खुद लिखने की जिद्द पर अड़ जाएँ तब बात बनती नहीं बिगड़ जाती है... डायरेक्टर रवि कश्यप अपनी अगली फिल्म "नसीब" में इस फोर्मुले को युवाओं की बढ़ती महत्वकांक्षा और उसके दुष्परिणामों को रोचक अंदाज़ में पेश करने जा रहे हैं... भोजपुरिया इलाके में बेरोजगारी की समस्या और राजनेताओं द्वारा इन भटके युवाओं का गलत इस्तेमाल कर अपना हिट साधने की कवायद एक भयंकर समस्या बन चुकी है ...निर्देशक रवि कश्यप ने पहली बार इस ज्वलंत समस्या को अपनी फिल्म नसीब का विषय बनाया है ...हाल ही में इस फिल्म का ग्रांड मुहूर्त किया गया ..निर्माता सेवियों फर्नांडिस और अनीता कश्यप की इस मिली-जुली पेशकश में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं मनोज पांडे और स्मृति सिन्हा ..इनके आलावा खुशी गुप्ता ,बल गोविन्द बंजारा ,राम सुजन सिंह जैसे कई और नामचीन सितारे मौजूद होंगे ...फिल्म का म्यूजिक दे रहे हैं ओम प्रकाश पाठक ..इस फिल्म की खासियत ये है कि पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म में हेलीकॉप्टर स्टंट सीन्स फिल्माए जायेंगे...फिल्म की शूटिंग एक अप्रैल से बिहार और गोवा में की जायेगी...

No comments:

Post a Comment