Sunday, 11 March 2012

अर्जुन तांगे वाला की " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा

"आदि शक्ति एंटरटेनमेंट" के बॅनर तले बन र्ही फिल्म " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा" की शूटिंग गुजरात के राज़पीपला मे जोरो शॉरो से निर्देशक दिनेश यादव के देख रेख मे चल रही है!
ये एक पूरी तरह से और फ़िल्मो से थोड़ी हट के होगी, अभिनेता विजय वर्मा ने इस फिल्म मे अर्जुन तांगेवाला का किरदार निभाया है,साथ मे उन के छोटे भाई के रूप मे कालुवा भी एक़शन करने के साथ साथ निशा से रोमान्स लड़ाते नज़र आएँगे!
विजय वर्मा कहते है की उन्हे एक़शन करना बहूत ही पसद है और वो दिल से एक़शन करते है ! फिल्म के गीत तो ऐसे है की दर्शक मंत्रमुग्धा हो जाएँगे और साथ मे आईटम गीत के बोल पर अगर सीमा सिंग के बिच्छू के जैसे डॅंक मारने वाले ठुमके दिख जाए तो सोने पे सुहागा!
इस फिल्म के खलनायक है संजय पांडे , उमेश सिंग,नीरज राज पॉडेल, आयाज़ ख़ान ! अन्य महत्वपूर्ण कलाकारो मे अनद मोहन, तेजबाहादुर यादव , किरण यादव,विनोद मिश्रा,कृष्णा पांडे ,कौशल शर्मा एवम के.के.गोस्वामी भी दिखेंगे
इस फिल्म के एक़शन मास्टर हीरा यादव है जिन्होने कई सूपरहिट फ़िल्मो मे अपना एक़शन दिया हुआ है!
News by:- Ashi Tiwari

No comments:

Post a Comment