भोजपुरी फिल्मो की बढती लोकप्रियता ने हर प्रदेश की खुबसूरत बालाओं को अपनी ओर आकर्षित किया है और उन्होंने भोजपुरिया दर्शको का बखूबी दिल भी जीता है . पाखी हेगड़े, मोनालिसा जैसी खुबसूरत और अभिनय की हर कला में पारंगत उन बालाओं में अब एक नाम और जुड़ गया है मिस कोलकाता मोहिनी घोष का , जो जल्द ही भोजपुरिया दर्शको के सामने होंगी निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म प्रेम विद्रोही व विजय तिलक से. बचपन से ही नृत्य की शौक़ीन रही मोहिनी बतौर बाल कलाकार मात्र ५ साल की उम्र में ही बंगला फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया . मिस कोलकाता का खिताब जीतने के बाद बंगला धारावाहिकों और कई फिल्मो में भी उन्होंने अपना हूनर दिखाया. भोजपुरी फिल्मो में अपने आगमन का श्रेय वो देती हैं भोजपुरी की लोकगायिका व कोलकाता में भोजपुरी के प्रचार प्रसार में जुटी ममता पाण्डेय को. उनके मार्गदर्शन में ही उन्होंने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म विजय तिलक में काम किया . उनके अभिनय से प्रभावित होकर फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा और प्रेम विद्रोही के निर्माता अंजनी उपाध्याय ने उन्हें अपनी अगली फिल्म प्रेम विद्रोही में भी काम करने का प्रस्ताव रखा. इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हो रही है. फिलहाल कोलकाता में निर्देशन का कोर्स कर रही मोहिनी घोष का इरादा परदे के आगे और परदे के पीछे अपना हूनर दिखाना है. फर्राटे से भोजपुरी बोलने वाली मोहिनी काया वाली मोहिनी इन दोनों फिल्मो के बाद जल्द ही एक और बड़ी भोजपुरी फिल्मो में दिखेंगी.
Thursday 29 March 2012
भोजपुरिया दर्शको का दिल जीतने आई मिस कोलकाता
भोजपुरी फिल्मो की बढती लोकप्रियता ने हर प्रदेश की खुबसूरत बालाओं को अपनी ओर आकर्षित किया है और उन्होंने भोजपुरिया दर्शको का बखूबी दिल भी जीता है . पाखी हेगड़े, मोनालिसा जैसी खुबसूरत और अभिनय की हर कला में पारंगत उन बालाओं में अब एक नाम और जुड़ गया है मिस कोलकाता मोहिनी घोष का , जो जल्द ही भोजपुरिया दर्शको के सामने होंगी निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म प्रेम विद्रोही व विजय तिलक से. बचपन से ही नृत्य की शौक़ीन रही मोहिनी बतौर बाल कलाकार मात्र ५ साल की उम्र में ही बंगला फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया . मिस कोलकाता का खिताब जीतने के बाद बंगला धारावाहिकों और कई फिल्मो में भी उन्होंने अपना हूनर दिखाया. भोजपुरी फिल्मो में अपने आगमन का श्रेय वो देती हैं भोजपुरी की लोकगायिका व कोलकाता में भोजपुरी के प्रचार प्रसार में जुटी ममता पाण्डेय को. उनके मार्गदर्शन में ही उन्होंने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म विजय तिलक में काम किया . उनके अभिनय से प्रभावित होकर फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा और प्रेम विद्रोही के निर्माता अंजनी उपाध्याय ने उन्हें अपनी अगली फिल्म प्रेम विद्रोही में भी काम करने का प्रस्ताव रखा. इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हो रही है. फिलहाल कोलकाता में निर्देशन का कोर्स कर रही मोहिनी घोष का इरादा परदे के आगे और परदे के पीछे अपना हूनर दिखाना है. फर्राटे से भोजपुरी बोलने वाली मोहिनी काया वाली मोहिनी इन दोनों फिल्मो के बाद जल्द ही एक और बड़ी भोजपुरी फिल्मो में दिखेंगी.
Labels:
Latest News
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment