Tuesday 27 March 2012

हैदर काजमी की शूटिंग के दौरान मधुमक्यिों ने किया हमला

भोजपुरी फिल्मों के रंगबाज हैदर काजमी और खूबसूरत बाला अक्षरा सिंह सहित पूरी यूनिट के ऊपर इलाहाबाद में शूटिंग के दौरान मधुमक्यिों ने हमला कर दिया। मुंबई के नमन इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘बिगुल’ की इलाहाबाद में कई दिनों से शूटिंग चल रही थी। शनिवार को एक मंदिर में शादी का दृश्य फिल्माया जाना था। हीरोइन अक्षरा सिंह दुल्हन के ड्रेस में तो हीरो हैदर काजमी दूल्हे के ड्रेस में शूटिंग कर रहे थे। दिन में करीब एक बजे डायरेक्टर रविकांत ने शाट ओके किया। कैमरामैन ने तेज लाइट जलाकर यूनिट को इशारा किया। लाइट मधुमक्यिों के छत्ते पर पड़ी और वे भड़क गई। मधुमक्यिों ने इसके बाद पूरी यूनिट पर एक साथ हमला बोल दिया। अफरातफरी में लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे। आपको बता दूं कि शादी का ये दृश्य उसी मंदिर में फिल्माया जा रहा था जिसमें हिन्दी फिल्म ‘ओमकारा’ की शूटिंग हुई थी। शूटिंग देख रहे आस पास के ग्रामीण दूर थे, इसलिए वे तो भागने में सफल रहे लेकिन यूनिट के लोगों पर बुरी तरह मधुमक्खियों ने हमला किया। हैदर काजमी सहित, मनोज, दीपक और जीतू के साथ दो लोग और लोग बचने के लिए यमुना नदी में कूद कर अपनी जान बचायी। मनोज, दीपक और जीतू को तैरना नहीं आता था वे नदी में डूबने लगे। तभी वहां बालू निकाल रहे नाविकों की नजर इन लोगों पर पड़ी और उन्होंने तीनों की जान बचाई। अगर नाविकों ने तेजी ना दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

No comments:

Post a Comment