Sunday, 25 March 2012

दिनेश यादव निर्देशित फिल्म" धड़के ला तोहरा नामे करेजवा" की एडिटिंग शुरू

अपनी कठिन लगन,परिश्रम, मेहनत से निर्देशक दिनेश यादव अपनी निर्देशित फिल्म " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा" की शूटिंग लगभग पूरी कर चुके है! कुछ गानो का हिस्सा ही बचा है वो भी जल्द ही पूरा हो जाएगा!
विजय वर्मा ,रानी चटर्जी,कालुवा,निशा,संजय पांडे ,नीरज राज पॉडेल, के के गोस्वामी,कौशल शर्मा, उमेश सिंग, अयाज़ ख़ान, विनोद मिश्रा, कृष्णा पांडे एवम आनंद मोहन अभिनीत इस फिल्म की एडिटिंग की ज़ोर शोर से एडिटर " गुर्जेंट सिंग " की देख रेख मे शुरू हो गई है!
इस फिल्म मे नवोदित अभिनेता विजय वर्मा के ख़तरनाक स्टंट के साथ साथ कल्लू के लड़की बने चरित्र का लुफ्त उठा सकते है! साथ मे आनंद मोहन और के के गोस्वामी की कॉंमेडी का तड़का तो लोगो को हसते हसते लॉट पॉट कर देगा!
अभिनेता विनोद मिश्रा ने एक " कमीने मुनीम" की भूमिका के साथ पूरी तरह से इंसाफी किया है!
फिल्म के बचे हुए भागो को पूरा कर के फिल्म के रिलीसिंग की घोसना भी जल्दी ही होगी!

No comments:

Post a Comment