Wednesday, 21 March 2012

पवन सिंह उतरे संगीत निर्देशन में

भोजपुरिया लोकगायिकी को विश्वपटल पर महत्वपूर्ण स्थान लाने वाले पवन सिंह ने गायिकी में झंडा बुलंद करने के बाद भोजपुरिया परदे पर अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह अब जल्द ही नयी भूमिका में दिखेंगे . जी हाँ हमेशा दूसरों की बनायीं धून पर अपनी मधुर तान छेड़ने वाले पवन सिंह अब खुद अपनी बनायीं धून पर ही गाने वाले हैं. पवन सिंह के संगीत निर्देशन में जिस फिल्म के गाने की रिकोर्डिंग शुरू हुई है वो फिल्म है गुंडई राज फेम फिल्म निर्माण कंपनी मिथिला टाकिज की राखेला शान भोजपुरिया जवान . निर्माता मनोज चौधरी की इस फिल्म के निर्देशक हैं श्री राजू जो प्रसिद्द निर्देशक पार्थो घोष के साथ लम्बे समय तक एसोसियेट रहे हैं. पवन सिंह ने अपने छः साल के कैरियर में हजारो गाने फिल्म और अल्बम के लिए गाये हैं जिनके लिए दर्जनों संगीत निर्देशक ने धुनें तैयार की है यह पहला मौका है जब वो किसी फिल्म की संगीत के लिए धून तैयार करेंगे . इस फिल्म में पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं

No comments:

Post a Comment