Wednesday, 21 March 2012

रवि किशन से जल्द ही बदला लेगी रानी चटर्जी

भोजपुरी फिल्मो की रानी यानी रानी चटर्जी, भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन से जल्द ही बदला लेगी . आप सोच रहे होंगे की आखिर रवि किशन ने क्या किया है जो रानी चटर्जी उनसे बदला लेने पर उतारू है तो आपको बता दें की रवि किशन ने पहले रानी को देवरा बड़ा सतावेला में और फिर पियवा बड़ा सतावेला में सताया था और अब रानी उनकी साली बन सताने वाली है फिल्म साली बड़ी सतावेली में . जी हाँ आशिक आरिफ मूवी के बैनर के तले निर्माता आशिक मोहम्मद व आरिफ हुसैन व दिलावेज़ खान निर्देशित इस फिल्म में रवि किशन जीजा और रानी चटर्जी साली की भूमिका में है, जबकि रिंकू घोष रवि किशन की पत्नी की भूमिका में है. चुलबुली रानी अपने इस किरदार से काफी उत्साहित है . बकौल रानी - रवि किशन के साथ उनकी केमेस्ट्री परदे पर हमेशा से अच्छी रही है. पियवा और देवरा में रवि किशन ने उन्हें खूब सताया था और अब मेरी बारी है . रवि, रानी और रिंकू के अलावा इस फिल्म में फिरदौस खान, नौसाद खान, साहिल सन्नी, निरुपमा श्री, पुष्पा वर्मा, प्रिया पाण्डे मुख्य भूमिका में हैं. राजेश गुप्ता के संगीत और फणीन्द्र राव के कुल १३ गीतों से सजी इस फिल्म में कैलास खेर, उदित नारायण, इंदु सोनाली, खुशबू जैन, मोहन राठोड, ममता राउत और मनोज मिश्रा ने अपनी आवाज़ दी है. फिल्म की कथा लिखी है आर. रंजन ने जबकि पटकथा व संवाद साहिल सन्नी का है . फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू हो रही है.

No comments:

Post a Comment