Tuesday, 27 March 2012

गर्दा उड़ा देब की शूटिंग किया संभावना सेठ ने

रंग दर्शनी बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म " गर्दा उड़ा देब " की शूटिंग का अंतिम शेडयुल प्रसिद्द आईटम गर्ल संभावना सेठ के ऊपर फिल्माए गए गीत से पूरा किया गया.
निर्माता- सुखजीत सिंह "धामी" के अनुसार इस फिल्म को बेहतरीन बनाने का सफल प्रयास किया गया है, और संभावना सेठ का नृत्य कमाल का है दर्शक को संभावना सेठ ठुमका बहुत पसंद आएगा. मैंने भोजपुरी सिनेमा को एक अच्छी व स्वस्थ मनोरंजन पूर्ण फिल्म दिखाने की कोशिश की है.उम्मीद है कि दर्शको का प्यार व आशिर्वाद जरूर मिलेगा. फिल्म के सह निर्माआता हैं- आर० के० श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव व पियूष नवानी हैं.
बतौर निर्देशक- रजनीश झांजी-" मैंने फिल्म साफ-सुथरी एवं दर्शको के मनोरंजन के लिए बनायीं है. जिसमें हीरो शशीमोहन सिंह ने उम्दा अभिनय किया है, उनका अभिनय काबिले तारीफ़ है.' फिल्म के संगीतकार - सुनील सोनी एवं पार्श्व संगीतकार- छोटे बाबा हैं. गीतकार - राजेश मिश्र,संतोष झांजी व के० डी० सिंह , कैमरा- दीपक बावनकर, कला- कालिंगा, मारधाड़- शैलेन्द्र मास्टर, नृत्य- निशांत उपाध्याय व दिलीप वैश्य का है.
मुख्य कलाकार हैं- शशीमोहन सिंह, बबली, रितु पाण्डेय, प्रदीप कौशिक, पूरण किरी, बाली कुर्रे, पुष्पेन्द्र सिंह, मिनी झांजी, लक्षित, हर्षुल,हेम लाल एवं बालेश्वर सिंह हैं.
News by:- Apna News

No comments:

Post a Comment