Monday, 12 March 2012

प्रवेशलाल इन विशाखापटनम्

भोजपुरी के नए सितारे प्रवेशलाल यादव इन दिनों दक्षिण भारत के विशाखापटनम् में जमं हुए हैं। प्रवेश पिछले एक महिने से यहाँ जमकर मेहनत कर रहे हैं व पसीना बहा रहे हैं। दरअसल प्रवेश विशाखापटनम् मं अपने नये अनाम भोजपुरी फिल्म की शुटींग विशाखापटनम् में कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय निर्देशक जी. सुब्बाराव कर है। गौरतलब है कि प्रवेश की हालिया प्रदर्शित ‘‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’’ बिहार में काफी अच्छा व्यवसाय कर रही है

No comments:

Post a Comment