Tuesday, 6 March 2012

भोजपुरिया माटी का कर्ज चुकाएगी अंजना

भोजपुरी फिल्म जगत में हॉट केक के नाम से मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह इसी माह के आखिरी सप्ताह में भोजपुरी फिल्म जगत में अपने आगमन की पहली सालगिरह मना रही है . इस दौरान उन्होंने अपने अभिनय से ना सिर्फ दर्शको का दिल जीता है बल्कि निर्माता - निर्देशकों और कलकारों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है . यही वजह है की अंजना सिंह ने मात्र एक साल के अपने सफ़र में भोजपुरी फिल्मो के सभी बड़े कलाकारों के साथ काम करने का अवसर प्राप्त किया है. रवि किशन के साथ फौलाद से बड़े परदे पर कदम रखने वाली अंजना ने पवन सिंह के साथ ट्रक ड्राइवर , लावारिस, निरहुआ के साथ एक बिहारी सौ पर भारी और वर्दी वाला गुंडा, खेसारी लाल के साथ दिल ले गइल ओढनिया वाली और देवरा पर मनवा डोले , रवि किशन व मनोज पाण्डेय के साथ कईसन पियवा के चरित्तर बा आदि फिल्मो में अभिनय किया है .इन आठ फिल्मो के बाद अब अंजना ने निर्देशक जगदीश शर्मा की फिल्म कर्जा माटी के साइन की है. इस फिल्म में उनके अपोजिट हैं विराज भट्ट . बकौल अंजना - भोजपुरिया माटी का उन पर बहुत बड़ा कर्ज है उसे उतार पाना इस जन्म में तो संभव नहीं है पर फिल्म के नाम के ही मध्यम से वो कर्ज उतारने का प्रयास करेगी.

No comments:

Post a Comment