Sunday, 4 March 2012

नीरज राज पॉडेल के "जानवर" के साथ " दिल ले गईल ओढनिया वाली

कुछ लोग काम के प्रति इतना निष्टावाँन होते है की उन्हे काम कभी बोझ नही लगता है, ठीक ऐसे ही है अभिनेता नीरज राज पॉडेल जो अब तक पूरी तरह से नेपाल के जनता के साथ साथ भोजपुरी जनता के दिल मे अपनी जगह बना चुके है! नीरज राज पॉडेल एक अच्छे गायक होने के साथ साथ एक कुशल अभिनेता भी है!
दरअसल बात ये है की कुछ दिन पहले नीरज राज ने दो फ़िल्मो के शूटिंग एक साथ ख़तम की, ये बहूत हैरत की बात है की बिना सोए, बिना थके नीरज राज ने निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद की " जानवर" और निर्देशक अरविंद चौबे की " दिल ले गईल ओढनिया वाली" एक ही शेड्यूल मे पूरा किया!
फिल्म " जानवर" मे नीरज राज पॉडेल ने लीक से हट के एक अलग तरह का किरदार निभाया है जी का नाम बब्बन लोहिया होता है! ये किरदार " संजय डट की फिल्म " सड़क " के सदाशिव अमरपुकार " द्वारा किए गये किरदार का याद दिलाएगा!
ठीक इस के विपरीत फिल्म "" दिल ले गईल ओढनिया वाली" मे नीरज राज ने " ख़ूँख़ार छटंकु"
का किरदार निभाया है जो एक बहूत ही भयानक इंसान होता है!
ये दोनो फ़िल्मो की रिलीसिंग तारीख जल्दी ही उद्घोषित होंने वाली है!
News by:- Ashi Tiwari

No comments:

Post a Comment