Tuesday, 27 March 2012

धनिया के थाना में अभिषेक गिरी

फिल्म जगत में कड़े संघर्ष के बाद ही हर किसी को सफलता मिल ही जाती है. अब इसी कड़ी में शामिल हैं अभिनेता अभिषेक गिरी, जो नित नयी ऊँचाइयां छू रहे हैं.
बिहार के सतजोड़ा मठिया गाँव के रहने वाले अभिषेक गिरी अभिनय के साथ ही साथ सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं.वैसे तो वे कई फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं मगर वह ज्यादा चर्चा में हैं फिल्म- "धनिया के थाना" से. निर्माता- निर्देशक हैं- राकेश भादौडिया की इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार हैं- रिंकू घोष, लिलीपुट, सी० पी० भट्ट, मन्टू , महाराणा और विकास इत्यादि.
अभिषेक गिरी की अन्य आने वाली फिल्में हैं- रंगीला राजाबाबू , जोड़ी नंब० वन, सईयाँ अरब गईले ना, के अलावा एक हिंदी फिल्म की भी शूटिंग चल रही है.
News by:- apna news

No comments:

Post a Comment