Sunday, 11 March 2012

वर्दी वाला गुंडा बने रजनीश झा जी

करीब तीन दर्जन छतीसगढ़ी फिल्मों के सफल अभिनेता रजनीश झा जी निर्माता राजेश सिंह व पप्पू जी की भोजपुरी फिल्म - दिल ले गईल ओढनिया वाली में मुख्य खलनायक कि भूमिका निभाने के बाद अब उन्हीं के प्रोडक्शन की हिंदी फिल्म- वर्दी वाला गुंडा में फिर से खलनायक के किरदार में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं, प्रसिद्द निर्देशक फारूख सिद्दकी. जिनके निर्देशन के बारे में हर कोई तारीफ एक ही पुल बंधता है और बात सही भी है, क्योंकि फारूख सिद्दकी एक सुलझे हुए निर्देशक के अलावा तकनीकी रूप से भी मजबूत हैं.
रजनीश झा जी कहते हैं कि मैं निर्माता रजेश जी व पप्पू जी का जितना भी धन्यवाद् दूं वह कम होगा क्योंकि उन्होंने बतौर एक बार फिरसे चयन किया तथा मझे हुए निर्देशक के साथ करने का मौका भी दिया. फारूख जी के साथ काम करके बहुत ही अच्छा अनुभव मिला.\" इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिनेशलाल यादव निरहुआ, अंजना सिंह और शशिमोहन सिंह हैं.

No comments:

Post a Comment