Tuesday, 20 March 2012

विजय तिलक की शूटिंग समाप्त



प्रभु सीरिज के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म विजय तिलक की शूटिंग समाप्त हो चुकी है. यह फिल्म पूरी तरह एक्शन प्रधान फिल्म है. फिल्म के कुल आठ गाने है. निर्देशक सनोज मिश्र के निर्देशन में फिल्म की शूटिंग की गयी है. इस फिल्म में २५० ओरिजनल राईफल का उपयोग किया है. पूरी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में की गयी है. फिल्म पूरी तरह मनोरंजन प्रधान फिल्म है.
निर्माता प्रभु एच. चौहान, लेखक सिद्धार्थ बहती, निर्देशक सनोज मिश्र, गीत विनय बिहारी, विपिन बहान, संगीत विनोद एस. गौर, छायांकन नरेन्द्र पटेल संवाद अरुण श्रीवास्तव एवं पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है.
मुख्य कलाकार- विक्रांत आनन्द , रीमा सोनी, चिंतन बकिवाला, शाकू राणा, संजू सोलंकी , कृष्ण, अनजानी उपाध्याय, पुष्कर अनिल सिंह, विपिन सिंह , मोहिनी घोष, अमृत पल , निशा सिंह एवं अली खान है.

No comments:

Post a Comment