Saturday, 3 March 2012

बोल्ड हुई पाखी

भोजपुरी फिल्मों की नं0-1 अदाकारा पाखी हेगड़े का बोल्ड अवतार सबसे पहले देखने को मिला था आखिरी रास्ता में , पर एक बार फिर से पाखी का बोल्ड अवतार देखने को मिलेगा फिल्म ‘‘बिदेसिया’’ में। महुआ मिडिया प्रा.लि. व यशी फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले बनी ‘‘बिदेसिया’’ में पाखी पहली बार निगेटीव किरदार करते नजर आएगीं। इस फिल्म में पाखी माया नाम की कालगर्ल की भूमिका में है, वहीं फिल्म में पाखी के मायाजाल में फंसे है जूबली स्टार निरहुआ। बिदेसिया में पाखी के उपर दो हाट गाने भी फिल्माये गये हैं। अब तक घरेलू लड़की की भुमिका में नजर आई पाखी इस भुमिका को काफी चैलेजिंग करार देती है और आशा प्रकट करती है कि दर्शको को यह भूमिका खुब पसंद आयेगी । ‘‘बिदेसिया’’ के निर्माता अभय सिन्हा व महुआ मिडिया एवं निर्देशक रंजन कुमार सिंह हैं।

No comments:

Post a Comment