Saturday, 17 March 2012

महुआ’’ पर ‘‘शुभ गृहलक्ष्मी

भोजपुरी के एकमात्र मनोरंजक चैनल ‘महुआ’ पर महिलाओं के लिए तैयार किया गया एक अनोखे अंदाज का रियलिटी गेम शो ‘‘शुभ गृहलक्ष्मी’’ अब प्रसारण को तैयार है। यह शो कल 12 मार्च से हर सप्ताह सोमवार से गुरूवार शाम सात बजे प्रसारित किया जायेगा। पूर्णरूप से गृहिणियों के लिए गेम बेस्ड इस रियालिटी शो में महिलाओं के जिंदगी के यादगार पलों के साथ-साथ उनके पसंद-नापसंद से जुड़े सवाल किए जायेंगे और साथ ही साथ खेलों के माध्यम से भी मनोरंजन किया जायेगा। इस शो के एंकर महुआ टीवी पर प्रसारित भौजी नं- 1 फेम प्रयेश सिन्हा कर रहे है जो कि शहर दर शहर जाकर गृहिणियों से मिलेगें और उन्हें ‘‘शुभ गृहलक्ष्मी’’ का ताज पहनायेगे। इस शो को तीन शेगमेट में बाँटा गया है। इस शो का निर्माण महुआ मिडिया प्रा.लि.ने किया है तो दर्शक चलिए होते है तैयार ‘‘शुभ गृहलक्ष्मी’’ के दीदार के लिए।

No comments:

Post a Comment