Tuesday, 13 March 2012

सुप्रेरणा सिंह चली साऊथ

भोजपुरी फिल्मों में कामयाबी का परचम फहराने के बाद सुप्रेरना सिंह ने बार फिर साऊथ का रुख किया है.. हालही में सुप्रेरना ने आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री के पोते और साउथ स्टार भारत के साथ तेलगु फिल्म \'नुत्तिलोकप्पलु\' साइन की.. जिसकी शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में जोर-शोर से चल रही है.. इससे पहले \'काशीपट्टनम\', \'नचाआलाद\' और \'लवर्स\' जैसी तेलगु फ़िल्में कर चुकी सुप्रेरना का दक्षिण भारत में एक बड़ा प्रसंशक वर्ग है.. बावजूद इसके इस फिल्म के चयन के लिए सुप्रेरना को काफी कड़े इम्तेहान से गुज़रना पड़ा.. इस फिल्म की हिरोइन के लिए सभी बड़े शहरों में एक खास किस्म का ऑडिशन रखा गया था.. जिसमें जीत सुप्रेरना की हुई और वो अब इस फिल्म की नायिका है... सुप्रेरना ने अब तक जितनी भी तेलगु फिल्मों में काम किया है, वो सारे कामयाब रहे हैं.. उम्मीद है इस बार भी सुप्रेरना की किस्मत का फायदा फिल्म \'नुत्तिलोकप्पलु\' को ज़रूर होगा.

No comments:

Post a Comment