Tuesday, 27 March 2012

सड़क दुर्घटना में घायल हुए निर्देशक सनोज मिश्रा

भोजपुरी फिल्मो के जाने माने निर्देशक सनोज मिश्रा आज राजस्थान के जोधपुर महामार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार निजी गाडी से जोधपुर से जैसलमेर जा रहे थे . रास्ते में अचानक नील गाय के आने से ड्राइवर ने उसे बचने की कोशिश की और गाडी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. सनोज मिश्रा को सर और कुल्हे में छोटे आई है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. निर्माता अनजानी कुमार उपाध्याय के अनुसार उनके सर में छः टाके आये हैं और कुल्हे में भी जबरदस्त चोट आई है. उल्लेखनीय है की इसके पहले भी वो लखनऊ में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे जिसके कारण रवि किशन अभिनीत बहुचर्चित फिल्म प्रेम विद्रोही की शूटिंग ताल दी गयी थी . अब उस फिल्म की शूटिंग एक मई से लखनऊ में हो रही है .

No comments:

Post a Comment