Wednesday, 14 March 2012

‘‘धरती गगन के प्रीत’’ की 14 दिवसीय शूटिंग सम्पन्न

सियाराम फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘धरती गगन के प्रीत’ की 14 दिवसीय शूटिंग हाल ही में गुजरात के विभिन्न लोकेशनों पर सम्पन्न हुई। इस फिल्म के निर्माता रंजू शर्मा, निर्देशक रमा शंकर, कहानी बलराम आर. गुप्ता, पटकथा-संवाद युसुफ खान, संगीतकार अमन श्लोक, गीतकार संजीत कुमार, नृत्य अमरेन्द्र व श्रवण, संकलन दीपक कपूर, एक्शन फिरोज खान तथा कैमरामैन जगमिंदर हुण्डल, क्रिएटिव निर्देशक शैलेन्द्र प्रताप एवं प्रोजेक्ट डिजाईनर शशि मोहन हैं। इस फिल्म में सत्या, बलराम बाबू, रितिका शर्मा, स्वीटी दत्तानी, धर्मेन्द्र सिंह, गीत, दीपक भाटिया, पुष्पेन्द्र सिंह, युगांत पाण्डेय, अली खान व अन्य की मुख्य भूमिकाएं हैं।
यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन से भरपूर, रोमांटिक, संगीतमय और पारिवारिक फिल्म है जिसमंे जाति-पाति, ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर प्रेम को ही जीवन आधार बनाने की सीख देने की कोशिश की गई है।
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment