Wednesday, 14 March 2012

अपने तो अपने होते है :- के के गोस्वामी



अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता के के गोस्वामी का नाम किसी से छुपा नही है! इन्होने बोल्लीवुड ,सीरियल्स, अड्वरटाइज़ , थियेटर ले के भोजपुरी फ़िल्मो मे काम किया है और कर भी रहे है ! इन्हे लोग इन के नाम से तो जानते ही है लेकिन कुछ और अलग नाम भी दे दिया है और वो है " गबराल" और " गुटुर-गु"!
कहते है की इंसान का रूप,रंग, इंसान का कद अलग अलग हो सकता है लेकिन इंसान का टॅलेंट ही उसे आगे बढ़ता है, लोगो क बीच मे इंसान की पर्सनॅलिटी ही एक ऐसी चीज़ होती है जो औरो से अलग रखती है..
के के गोस्वामी जीतने अच्छे अभिनेता है उतना ही अच्छे रिश्तो को समझने वाले इंसान भी है, अभी हाल ही मे " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा" की शूटिंग करने के दौरान इतना थके हों के बावजूद भी दोस्त के बेटी के शादी मे शरीक होने गुजरात से देल्ही गये!

No comments:

Post a Comment