Sunday, 11 March 2012

पाखी का जलवा

भोजपुरी अदाकारा पाखी हेगड़े का जलवा इन दिनों पूरे बिहार व मुम्बई में चल रहा है। पाखी की हालिया प्रदर्शीत फिल्म ‘‘खून पसीना’’ का जलवा चारों तरफ है। खून पसीना बाक्स आफिस पर शानदार व्यवसाय कर रही है और पचासवे दिवस की ओर अग्रसर है। यही नहीं इस फिल्म मं उनकी भूमिका व अदा दर्शकों को खूब भा रही है। निर्माता बाला भाई एवं निर्देशक रमाकांत प्रसाद की इस फिल्म में पाखी बिगबी की फैन की भूमिका में हैं। फिल्म में पाखी के नायक निरहुआ हैं। पाखी की अगली प्रदर्शीत होने वाली फिल्म ‘‘बिदेसिया’’ है।

No comments:

Post a Comment