Thursday, 8 March 2012

धड़के ला तोहरा नामे करेजवा" के सेट पे रानी चटर्जी और संजय पांडे की होली

आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली ,खेलेंगे हम होली खेलेंगे हम होली हो खेलेंगे हम होली!
कहते है होली के त्योहार से कोई अछूता नही रह पाता है , रंग देख के बच्चा ,जवान या बुढ्ढा हो सब का दिल मचल जाता है ! ठीक ऐसे ही गुजरात के राज पीपला मे दिनेश यादव निर्देशित फिल्म " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा" की शूटिंग के दौरान अभिनेता संजय पांडे और अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एक दूसरे को रंग लगा के होली मनाई!
साथ मे किरण यादव ,तेज बहादुर यादव , समीर ( रानी चटर्जी के भाई ) और आशि तिवारी भी उन के साथ रंग की जगह अबीर से सराबोर दिखे!
संजय पांडे ने कहा की होली मे किसी को जबरदस्त रंग नही लगांना चाहिए , ये प्यार का त्योहार है और इसे प्यार के साथ ही मानना चाहिए!

No comments:

Post a Comment