अभिनय और लुक में विविधता के लिए मशहूर भोजपुरिया खलनायकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा का खतरनाक लुक जल्द ही देखने को मिलेगा भोजपुरी फिल्म वर्दी वाला गुंडा में . निर्माता पप्पू राजेश व निर्देशक फारुख अहमद सिद्दीकी की नयी फिल्म वर्दी वाला गुंडा की शूटिंग इन दिनों पनवेल में चल रही है . फिल्म में सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरी की हॉट केक अंजना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. अवधेश मिश्रा के अनुसार इस फिल्म में वो छग्गू महाराज नाम के खतरनाक खलनायक की भूमिका में हैं जिनके आगे पुलिस, अधिकारी, आम लोग नतमस्तक रहते है. काली के पुजारी छग्गू महाराज की जुबान कम आँखे ज्यादा बोलती है . उल्लेखनीय है की निर्देशक फारुख अहमद सिद्दीकी की पिछली फिल्म प्रेम के रोग भइल में अवधेश मिश्रा एक अधेड़ खलनायक की भूमिका में थे जिसे अपने प्यार पाने के लिए महिला बने निरहुआ से प्यार हो जाता है. अपनी हर फिल्मो में अभिनय में विविधता और खतरनाक लुक के कारण ही अवधेश मिश्रा का वर्चस्व लम्बे समय से कायम है और भोजपुरी की कोई भी बड़ी फिल्मे उनके बिना अधूरी लगती है .
No comments:
Post a Comment