Monday, 12 March 2012

Anjana Singh - 11 months 11 Films

अंजना सिंह - ११ महीने ११ फिल्म
मात्र ११ महीने में ही भोजपुरी फिल्म जगत में अपना मुकम्मल स्थान हासिल करने में कामयाब रही भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह के नाम एक नया रिकोर्ड बनने वाला है . लखनऊ की इस शहजादी ने मात्र ११ महीने में ही ११ फिल्मे कर ना सिर्फ अपने अभिनय का जादू बिखेरा है बल्कि अपने शुरुवाती वर्ष में ही भोजपुरी के सारे बड़े सितारों के साथ काम करने का गौरव भी हासिल किया है. अंजना सिंह ने अपने अभिनय की शुरुवात की थी भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के साथ एक और फौलाद से , जिसकी शूटिंग उन्होंने अप्रैल २०११ में शुरू की थी . फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अंजना की अदाकारी के चर्चे फिल्म जगत में होने लगे और उन्हें मिला भोजपुरी के नंबर वन निर्देशक राज कुमार पांडे का साथ जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ट्रक ड्राइवर में सुपर स्टार पवन सिंह के अपोजिट कास्ट किया. ट्रक ड्राइवर साल २०११ की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही . इन दो फिल्मो के बाद अंजना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसने पवन सिंह के साथ लावारिस , संतोष मिश्रा निर्देशित रवि किशन, मनोज पाण्डेय अभिनीत कईसन पियवा के चरित्तर बा, भोजपुरिया किंग निरहुआ के साथ एक बिहारी सौ पे भारी, वर्दी वाला गुंडा, खेसारी लाल के साथ दिल ले गिल ओढनिया वाली, देवरा पे मनवा डोले , विराज भट्ट के साथ कर्जा माटी के, लाल दुपट्टा वाली और एक अनाम फिल्म में काम किया है . इन फिल्मो में फौलाद, ट्रक ड्राइवर और कईसन पियवा के चरित्तर बा रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है जबकि लावारिश, एक बिहारी सौ पे भारी , दिल ले गिल ओढनिया वाली, देवरा पे मनवा डोले की शूटिंग समाप्त हो चुकी है. फिलहाल वर्दी वाला गुंडा की शूटिंग में व्यस्त अंजना की अन्य फिल्मो की शूटिंग भी शुरू होने वाली है. बहरहाल हॉट केक अंजना की इस नायाब कामयाबी के पीछे उनका काम के प्रति समर्पण और डाउन टु अर्थ वाली इमेज को माना जा रहा है.
News by:- uday bhagat

No comments:

Post a Comment