Saturday, 17 March 2012

सीमा सिंह ने ‘धड़केला तोहरे नावे करेजवा’ के लिए आइटम नम्बर शूट किया

डांसिंग क्वीन सीमा सिंह ने हाल ही में सुपर गोल्ड आडियो और सिनेविलन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण की जा रही फिल्म ‘धड़केला तोहरे नावे करेजवा’ के लिए एक आइटम सांग राजपिपला (गुजरात) में नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी के निर्देशन में शूट किया। इस फिल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव। सीमा का आइटम सांग बड़ा धमाकेदार बन पड़ा है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं नवोदित विजय वर्मा, रानी चटर्जी, संजय पाण्डे, अरविंद अकेला कल्लू, निशा, उमेश सिंह, अयाज खान, आनन्द मोहन, रत्नेश और नीरज राज पौडेल।

No comments:

Post a Comment