दिनेश लाल यादव
‘निरहुआ’ मनोज तिवारी तथा पवन सिंह के बाद एक और गायक को आप जल्द ही पर्दे पर अभिनय
करते देख पायेंगे। जी हां भोजपुरी के कई बड़े हिट एल्बम दे चुके
निर्माता और निदर्शक राकेश
कुमार के कंपनी राकेश
सिने मिडिया प्रा. लि. के बैनर तले बन रही फिल्म प्यार
कवनो खेल ना ह में लाडो मधेशिया
को परदे पर लांच किया जा रहा है.
लाडो मधेशिया का एलबम की दुनिया
में इस समय सिक्का चल रहा है। उनकी जबरदस्त फैन्स फालोअर हैं। फिल्म की शूटिंग
बिहार के छपरा, सीवान, गोपालगंजपूरी
और दिल्ली और नैनीताल के खुबसूरत लोकेशनों पर पूरी कर ली गयी है.
लाडो मधेशिया की नायिका बनी है. राजस्थान की खुबसूरत अदाकारा नेहा श्री।
फिल्म
पूरी
तरह रोमांटिक और एक्शन से
भरपूर है।
फिल्म में कुल ९ गाने है, जिसे सुरों से सजाया है खेसारी
लाल यादव, विनोद राठोर, इंदु सोनाली, खुशबू जैन और अलोक कुमार ने। फिल्म
के गाने लिखे है महेश
परदेशी, कृष्ण बेददी, श्याम देहाती ने ! जबकि संगीत दिया है एम. एम बदर ने, निर्माता
निर्दशक राकेश कुमार, छायांकन बिरजू चौधरी, डांस विशाल, फ़ाइट पपू कराटे, मेकअप
धर्मवीर है. मुख्य कलाकार
लोड़ो
मधेसिया, नेहा
श्री, खेसारी
लाल यादव, अरुण कुमार, अनीता सिंह, सी.पी. भट्ट,
मो. आरिफ,
सिराज भगत एव उमेश सिंह है, फिल्म को लेकर
लोड़ो
मधेसिया भी
पूरी तरह उत्साह में है
No comments:
Post a Comment