Friday, 6 April 2012

भोजपूरिया एन्ग्री यंग मॅन विजय वर्मा

हर साल फिल्म इंडस्ट्रीस मे कुछ नये चेहरे आते है जिन मे से कुछ सफलता की पयदान पर उपेर चढ़ जाते है और कुछ लगातार मंज़िल पाने की सफ़र मे ही रहते है! दिनेश यादव की निर्देशित फिल्म " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा " से भी एक नये अभिनेता विजया वर्मा का आगाज हो रहा है!
पिछले दीनो इन की फिल्म की शूटिंग गुजरात मे हुई बचे हुए कुछ भाग की शूटिंग जल्द ही मुंबई मे पूरी की जाएगी!
इस फिल्म मे अभिनेता विजय वर्मा का स्टंट तो लोगो को खास उत्साहित करेगा और वो सीन किसी ड्यूप्लिकेट ने नही बल्कि खुद विजय वर्मा ने दिए है! इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विजया वर्मा ज़ख्मी भी हो गये थे लेकिन उन्होने बिना आराम किए, बिना मरहम पट्टी किए कुछ ऐसे टेक दिए जो वाकई मे बहूतो के लिए मुस्किल का काम है!इन ख़तरनाक स्टुंटो के साथ विजय वर्मा इस फिल्म मे रानी चटर्जी के साथ इश्क़ लड़ाते भी दिखेंगे! यहा तक की लोगो ने विजय वर्मा की भोजपूरिया एन्ग्री यंग मॅन का टाइटल अभी से देना शुरू कर दिया है!
अब बस कुछ दीनो के अंदर ही इस फिल्म को आप सब के सामने पेश किया जाएगा!

No comments:

Post a Comment